नई दिल्ली/ देश के बिजनेसमैन जिस बोर्ड के गठन की लंबे समय से मांग कर रहे थे, भारत सरकार ने आखिरकार उसका ऐलान कर दिया है। सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड ( National Traders Welfare Board ) का गठन किया है। सरकार ने व्यापारियों के कल्याण के लिए "राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड" का नवगठन कर उसके प्रथम चेयरमेन के रूप में सिरोही मूल के युवा नेता श्री सुनील जीवराज सिंघी, अहमदाबाद को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की अनुशंषा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से की गई हैं। प्रधानमंत्री की इच्छा थी कि देश के व्यापारियों व उनके अधीन कार्यरत कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए सरकार कल्याणकारी योजनाएं बनावें। मंत्रालय ने देश के अलग अलग राज्यों से ट्रेड बॉडीज को बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया है।
टेक्सटाइल सेक्टर से श्री प्रकाश पिरगल बोर्ड सदस्य मनोनीत
टेक्सटाइल सेक्टर से कर्नाटक राज्य के बैंगलोर होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रकाश पिरगल को मनोनीत किया है। श्री पिरगल की शाह लालचंद जीवराज & कम्पनी ट्रेडिंग फर्म है, जो फैंसी एवं कॉटन फैब्रिक्स के होलसेल व्यवसाय में संलग्न है। वहीं इनका एसोसिएशन में अध्यक्ष के रूप में दूसरा टर्म है।
श्री पिरगल ने टेक्सटाइल वर्ल्ड को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने व्यापारियों से किया वादा निभाया है। उन्होंने बोर्ड का गठन कर व्यापारियों के हित में एक ठोस कदम उठाया है। जिसके लिए हम टेक्सटाइल व्यापारियों की तरफ से उन्हें धन्यवाद देते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष श्री सुनील सिंघी के नेतृत्व में हम टेक्सटाइल ट्रेड से जुड़ी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएंगे तथा टेक्सटाइल ट्रेड से जुड़े व्यापारियों की प्रगति के लिए सरकार को व्यापार फ्रेंडली नीतियां बनाने के लिए सुझाव देंगे।
C-127, R.K Colony, Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 8003596092
textileworldt@gmail.com
© TEXTILE WORLD. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab