लग्जरी कॉटन, लिनन शर्टिंग और सूटिंग फैब्रिक्स का किया लाजवाब डिस्प्ले
बंगलुरु। मुम्बई/ देश की हाई क्वालिटी कॉटन एवं लिनन शर्टिंग फैब्रिक्स और सूटिंग उत्पादन में निपुण कंपनी Hi - FABRIQUE INC. ने हाल ही में 11-13 अप्रैल 2022 को CMAI द्वारा मुम्बई में आयोजित फैब शो में लग्जरी शर्टिंग एवं सूटिंग फैब्रिक्स का लाजवाब डिस्प्ले किया। फैब शो में कंपनी ने गारमेंट सेक्टर एवं स्टोर लाइन के लिए फेस्टिव एवं विंटर/Autumn सीजन 2022-23 के लिए बेहद उम्दा फैब्रिक कलेक्शन पेश किया। कंपनी की स्टॉल पर तीनों दिनApparel Brands का जबरदस्त क्राउड रहा। बड़े से बड़े अपेरल ब्राण्ड एवं कॉर्पोरेट हाउसेज ने कंपनी की स्टॉल विजिट की। इस अवसर पर कंपनी के चैयरमेन श्री जोधराज जैन, डायरेक्टर श्री आकाश जैन, सुश्री ईशा राज एवं श्री नवीन रांका उपस्थित रहे। स्टॉल पर आये कई प्रतिष्ठित बायर्स से श्री जैन स्वयं मुखातिब हुए। फैब शो में माहौल कुछ इस तरह था कि हर विजि़टर जैसे Hi- FABRIQUE INC. की स्टॉल ही विजिट करने आया हो।
फेस्टिव एवं विंटर/Autumn सीजन स्पेशल रेंज का डिस्प्ले
कंपनी ने इस अवसर पर हाई क्लास कॉटन, लिनन शर्टिंग एवं सूटिंग फैब्रिक्स का अति आकर्षक डिस्प्ले किया। फेस्टिव एवं विंटर/Autumn सीजन के लिए तैयार एकदम फ्रेश कलेक्शन प्रस्तुत किया।
Cotton Prints, Digital Prints, White & Dyed Fabrics, Yarn dyed chambrays, Checks, Stripes, Dobbies, Jacquards, Lino weave, Original Indigo आदि रेंज में सैकड़ों कलर्स एवं डिज़ाइन्स का विशाल कलेक्शन हर किसी को लुभा रहा था। ओवरआल लग्जरी कॉटन शर्टिंग के चुनिंदा फैशन ब्राण्ड्स में शुमार कंपनी के फैब्रिक ब्राण्ड Hi-FABRIQUE एवं VENERDI- ITALY की चर्चा हर तरफ थी। विजिटर्स ने कंपनी के फैब्रिक्स की खूब तारीफ़ करते हुए प्रदर्शित विश्वस्तरीय फैब्रिक रेंज का जमकर अवलोकन किया।
विदित है कि Hi-FABRIQUE द्वारा सभी फैब्रिक रेंज के अद्वितीय डिज़ाइन्स इन हाउस स्टूडियो में ही विकसित किये जाते हैं, वहीं बेहतरीन यार्न, विशेष फिनिश और अत्याधुनिक मशीनरी का उपयोग करके फैब्रिक्स निर्मित किया जाता है। कंपनी 25 लाख मीटर कपड़ा वर्ष पर्यन्त मेंटेन करती है। इसके अलावा कंपनी अपनी गुणवत्ता एवं क्वालिटी मापदण्डों से कभी समझौता नहीं करती है।
C-127, R.K Colony, Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 8003596092
textileworldt@gmail.com
© TEXTILE WORLD. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab