नई दिल्ली/ वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच जहां अनेक देशों से रेडीमेड गारमेंट निर्यात में गिरावट आ रही है, वहीं बांग्लादेश से निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है तथा चालू वित्त वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के दौरान निर्यात में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि गारमेंट निर्यात में बांग्लादेश का स्थान चीन के बाद आता है। बांग्लादेश के कुल निर्यात और देश की अर्थव्यवस्था में भी गारमेंट निर्यात की प्रमुख भूमिका है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जुलाई से मार्च तक के चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महिनों के दौरान बांग्लादेश से 35.25 बिलियन डॉलर मूल्य के रेडीमेड गारमेंट का निर्यात किया गया है, जो गत वर्ष के इसी अवधि के निर्यात 31.48 बिलियन डॉलर की तुलना में 12.17 प्रतिशत अधिक है।
सरकार ने जुलाई-मार्च अवधि के लिए निर्यात लक्ष्य 34.10 मिलियन डॉलर का रखा था। इस प्रकार निर्यात इस अवधि के लक्ष्य को पार कर चुका है। बांग्लादेश से वूवन रेडीमेड गारमेंट के निर्यात में वृद्धि की दर अधिक है। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य अवधि में निट वीयर गारमेंट का निर्यात लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 19.13 बिलियन डॉलर हो गया है। गत वर्ष इसी अवधि में निर्यात 17.11 बिलियन डॉलर का था।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वूवन गारमेंट का निर्यात 12.63 प्रतिशत बढ़कर 16.11 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। गत वर्ष इसी अवधि में निर्यात 14.31 बिलियन डॉलर का हुआ था। दूसरी ओर, होम टेक्सटाइल्स के निर्यात में कमी आई है और लगभग 26 प्रतिशत लुढ़क कर 659.94 मिलियन डॉलर रह गया। बांग्लादेश के कुल निर्यात में गारमेंट, क्लोदिंग एसेसरीज और होम टेक्सटाइल्स की कुल हिस्सेदारी 86 प्रतिशत से अधिक है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश से 2021-22 में रेडीमेड गारमेंट का कुल निर्यात 42.61 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छू चुका है, जो इससे पूर्व वर्ष के निर्यात की तुलना में 35.76 प्रतिशत अधिक था। वित्त वर्ष 2010-21 में वहां से 31.46 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया था।
C-127, R.K Colony, Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 8003596092
textileworldt@gmail.com
© TEXTILE WORLD. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab