नई दिल्ली/ राजेश शर्मा
सप्लाई जटिल होने और जोरदार मांग से हाल ही में समाप्त हुए वर्ष 2021 में विश्व बाजार में कॉटन के भाव न केवल 44 प्रतिशत से अधिक तक उछल गए अपितु 11 वर्ष का रिकार्ड स्तर भी छू गए। उल्लेखनीय है कि 2021 के दौरान वैश्विक अर्थ-व्यवस्था में तेजी से हो रहे सुधार के कारण कॉटन की मांग में तेजी आई रही है और इसका असर सीधा भाव पर पड़ रहा है, क्योंकि सप्लाई स्थिति कमजोर है। 2021 के दौरान कॉटन के भाव में 44 प्रतिशत की तेजी आई, जो 2011 के बाद किसी एक वर्ष में सबसे अधिक तेजी है। इसके साथ ही वर्ष के दौरान न्यूयार्क दिसम्बर कॉटन वायदा के भाव भी 100 सेंट का स्तर तोड़ते हुए 116 सेंट प्रति पौंड से ऊपर चले गए हैं। गत वर्ष के अंत में एक बार भाव में कुछ नरमी आई थी लेकिन बाद में फि र सुधार हो गया। इस वर्ष भी भाव में किसी भारी कमी की संभावना नजर नही आ रही है क्योंकि विश्व बाजार में कॉटन की मांग में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है, जबकि सप्लाई में किसी अधिक बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। नए वर्ष के आरंभ में भी न्यूयार्क में कॉटन वायदा में तेजी का दौर बना हुआ है क्योंकि चीन से भारी मांग आ रही है।
C-127, R.K Colony, Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 8003596092
textileworldt@gmail.com
© TEXTILE WORLD. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab