एसजीएस द्वारा कोलकाता, गोवा तथा मसूरी में भव्य मेगा कॉन्फ्रेंस
By: Textile World |
Date: 2021-02-11 |
|
मुम्बई/ फैंसी सूटिंग एवं अपेरल ब्राण्ड एसजीएस ने आगामी सीजन के लिए अलग-अलग स्थानों पर अपनी मेगा कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। वर्ष 2021 के शुरूआत होते ही एसजीएस अपने उत्पादों का नया डवलपमेण्ट बाजार में डिमाण्ड के साथ सप्लाई कर रहा है। कम्पनी के ऑल ऑवर इण्डिया के सभी एजेण्ट डीलर एवं रिटेलर्स ने कम्पनी की मेगा कॉन्फ्रेंस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को अपनी तैयारियां कर ली है। कम्पनी के डायरेक्टर श्री किशोर राठी ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद कम्पनी द्वारा यह पहली मेगा कॉन्फ्रेंस हो रही है, जिससे व्यापरियों में काफी उत्साह बना हुआ है। कम्पनी द्वारा दो दिवसीय गेट टूगेदर कम फैब्रिक डिस्प्ले 7 व 8 फरवरी 2021 को कोलकाता के सोनार बंगला ताकी रिसोर्ट में आयोजित होगी, जहां पश्चिम बंगाल के एजेण्ट, रिटेलर एवं डीलर शामिल होंगे। साथ ही 19 से 25 फरवरी को गोवा में साउथ के व्यापारियों का समागम होगा, जिसमें आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटका एवं महाराष्ट्र के एजेण्ट, डीलर एवं रिटेलर शामिल होंगे। इसी कड़ी में 27 फरवरी से 6 मार्च को मसूरी में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा राजस्थान के व्यापारियों को बुलाया जा रहा है। इन सभी कॉन्फ्रेंसों में कोरोना की गाईडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा। हर व्यापारी को इसकी सम्पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी तथा उनके रहने, खाने तथा आवागमन की सम्पूर्ण देखरेख उच्चस्तरीय होगी।
भव्य फैब्रिक डिस्प्ले
श्री राठी ने बताया कि कम्पनी द्वारा आगामी वैवाहिक सीजन तथा त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए काफी नए डवलपमेण्ट पेश किए गये हैं, जिनकी भरपूर डिमाण्ड आ रही है। इन सभी कॉन्फ्रेंसों में कम्पनी द्वारा अपनी सभी लेटेस्ट डिजाइनों का डिस्प्ले किया जाएगा, जिनमें फैन्सी सूटिंग, जेकार्ड, टीआर फैब्रिक की विशाल रेंज शामिल होगी और यह व्यापारियों को आगे आने वाले सीजन के लिए काफी फायदेमंद रहेगी।
बाहरी मण्डियों से भरपूर ऑर्डर्स
लॉकडाउन खुलने के बाद कम्पनी की सम्पूर्ण मार्केटिंग टीम का कहना है कि लगभग 5 माह से निरन्तर मार्केट से अच्छी डिमाण्ड निकली है। हमें दीपावली से ही काफी ऑर्डर्स मिल रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण कोई भी व्यापारी बाहर नहीं निकला, परन्तु हमारी मेगा कॉन्फ्रेंस की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की तैयारियां कर ली है। विदित रहे कि एसजीएस भरोसे की परम्परा पर कायम है। वह अपने हर व्यापारी को अपना परिवार मानकर उनकी आवभगत करती आई है।