SGS की गोवा कॉन्फ्रेंस की तैयारियाँ जोर शोर से
By: Textile World |
Date: 2021-01-29 |
|
मुम्बई/ भरोसे की परम्परा पर सदैव खरा उतरते हुए फैन्सी सूटिंग एवं अपेरल ब्राण्ड एसजीएस ने आगामी वैवाहिक सीजन व त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी आक्रामक रणनीति के साथ 19 से 26 फरवरी 2021 को गोवा में मेगा कॉन्फ्रेंस की जबरदस्त तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कॉन्फ्रेंस की घोषणा होते ही कम्पनी की सम्पूर्ण टीम तथा देशभर के सभी डीलर, रिटेलर तथा एजेन्ट द्वारा इस मेगा कॉन्फ्रेंस की तैयारियों में जुट चुके हैं।
ज्ञात रहे कि इस मेगा कॉन्फ्रेंस में सम्पूर्ण भारत से एसजीएस के लगभग 1000 से 1500 व्यापारी भाग लेंगे, जिन्हें कोविड की पूरी सुरक्षा भी दी जाएगी। कम्पनी के डायरेक्टर श्री किशोर राठी ने बताया कि इस मेगा कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इस कॉन्फ्रेंस में हमारे द्वारा आगामी सीजन हेतु अनेक डवलपमेण्ट किए गये हैं, जिनमें फैन्सी सूटिंग, जैकार्ड, टीआर फैब्रिक में अनेक कलर रेंज में काफी सारे कलेक्शन प्रमुख हैं, जिन्हें फैब्रिक डिस्प्ले के माध्यम से पेश किया जाएगा। जो व्यापारियों को आगे आने वाले सीजन के लिए फायदेमंद रहेंगे।
श्री राठी ने बताया कि दीपावली से मिली अच्छी डिस्पेच से उत्साहित होते हुए बाहरी मण्डियों से निरन्तर ऑर्डर आ रहे हैं। व्यापारी अब बाहर निकल कर खरीददारी भी करने लग गया है, जिससे पिछले 4 माह में फैन्सी सूटिंग में काफी डिमाण्ड बनी है। इस मेगा कान्फ्रेंस की अच्छी तैयारी चल रही है। इसके अतिरिक्त हम व्यापारियों को कोविड की पूरी सुरक्षा देते हुए उनके ठहरने, खाने तथा घूमने की व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं।