कम्बोडिया में 110 गारमेण्ट यूनिटों पर लगा ताला
By: Textile World |
Date: 2020-12-14 |
|
नई दिल्ली/ विश्व बाजार में मंदी और कोविड-19 के असर के कारण चालू वर्ष के पहले 9 माह यानि जनवरी-सितम्बर के दौरान कम्बोडिया की 111 गारमेण्टक फु टवीयर सेक्टर की यूनिटें बंद हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार इन यूनिटों में 55,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ था। अब कम्बोडिया सरकार कोविड-19 के प्रभाव से गारमेंट और अन्य प्रमुख सेक्टरों को बंद होने से बचाने के लिए अनेक उपाय कर रही है।