बीएसएल की नई आकर्षक रेंज 'यूनीकेयर’’ लॉञ्च
By: Textile World |
Date: 2020-11-27 |
|
भीलवाड़ा/ बीएसएल अपनी गुणवत्तापूर्ण एवं उच्चस्तरीय क्वालिटी यूनिफॉर्म के लिए जाना जाता है। यह कई वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि कम्पनी निरन्तर प्रगति के आयाम स्थापित कर रही है।
हाल ही में कम्पनी ने कोविड-19 एप्ट फैब्रिक 'प्रोटेक्टो’’ लॉञ्च की है, जो हेल्थ गार्ड द्वारा प्रमाणित है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कम्पनी विस्तृत एवं विशाल रेंज बेहतर तरीके से लॉञ्च करने जा रही है, जिसे ''यूनिकेयर’’ नाम दिया गया है।
बीएसएल ब्राण्ड के बिजनेस हैड श्री राजकेश त्रिवेदी ने बताया कि इसके तहत कम्पनी समस्त स्कूल, संस्थाएँ, कॉर्पोरेट्स आदि के लिए इसका विनिर्माण कर रही हैं। यह पॉवरलाइन, सोफ्टवेयर, त्रिशूल, यूनिटी व डिप्लोमेट जैसे ब्राण्ड नामों से जारी की जाएगी, जो सफलता के नए मापदण्ड स्थापित करेगी।
ये सभी ब्राण्ड घरेलू उपयोगी हैं और पूरा विश्वास है कि यह वस्त्र के इतिहास की नई कहानी निर्मित करेगी। फिलहाल कम्पनी अपने डीलर्स को 'यूनीकेयर’ के लिए शोर्ट लिस्ट कर रही है, ताकि इच्छुक डीलर इस अभियान का हिस्सा बनकर अपनी सहभागिता निभा सकें।