SGS द्वारा हैदराबाद में भव्य डिस्प्ले बुकिंग
By: Textile World |
Date: 2020-10-12 |
|
स्पॉट बुकिंग, गिफ्ट स्कीम तथा कुबेर योजना को मिला रिस्पॉन्स
मुम्बई/ टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के अपैरल ब्रांड एसजीएस द्वारा आगामी वैवाहिक सीजन तथा दीपावली को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद की होटल क्वालिटी इन में 20 सितम्बर, 2020 को भव्य फैब्रिक डिस्प्ले कर बुकिंग की गई। कंपनी के डायरेक्टर श्री किशोर राठी ने बताया कि इस कोरोना महामारी से झूझ रहे व्यापारियों में उत्साह का संचार करते हुए एसजीएस सिल्क मिल्स ने सबसे पहले गेट टुगेदर करके आशा की एक किरण का संचार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फैब्रिक डिस्प्ले में सरकारी गाइडलाइन की पालना की गई, वहीं उपस्थित व्यापारियों ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए आगामी सीजन हेतु बुकिंग कराई। इस दौरान कंपनी द्वारा स्पोट बुकिंग, गिफ्ट स्कीम तथा कुबेर योजना रखी गई, जिसके व्यापारियों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। इस डिस्प्ले के अंतर्गत कंपनी द्वारा अपने नए डेवलपमेंट के प्रदर्शन के साथ ही एंटी कोरोना फैब्रिक रेंज ''वी केयर” का भी डिस्प्ले किया, जिसे व्यापारियों ने सराहा।