सितम्बर माह से मार्केट में होने लगा सुधार -श्री गाड़ोदिया
By: Textile World |
Date: 2020-10-10 |
|
दीपावली व वैवाहिक सीजन को लेकर व्यापारियों में उत्साह
मुम्बई / आगामी वैवाहिक सीजन एवं दीपावली को ध्यान में रखते हुए मार्केट में 20 से 30 प्रतिशत उठाव देखा जा रहा है। नए ऑर्डर्स भी बाहरी मंडियों से आने लगे हैं। ऐसा लग रहा है कि अक्टूबर माह में काफी कुछ मार्केट चलने की उम्मीद है। साथ ही दीपावली के नजदीक आते-आते मार्केट में छुट्टियों का माहौल हो जाता है। शर्टिंग फैब्रिक उत्पादन में अग्रणी कंपनी गाड़ोदिया सिंटेक्स प्रा. लि. के डायरेक्टर श्री रमेश गाड़ोदिया ने बताया कि 15 सितंबर से मार्केट में थोड़ा उठाव देखा गया, थोड़ी बहुत डिस्पेच भी हो रही है, लेकिन प्रोडक्शन काफी कम हो गया है क्योंकि मार्केट में आगे आने वाले सीजन में क्या चलता है, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।
श्री गाड़ोदिया ने बताया कि हाल ही में मुंबई में लगभग 6 माह से लोकल ट्रेन बंद है। इस आवागमन की असुविधा से कामकाज में काफी परेशानी आ रही है। मजदूर वर्ग आना तो चाहता है, लेकिन आवागमन से काफी प्रभावित हो रहा है। हमें भी बाहरी मंडियों से ऑर्डर आना चालू हो रहे हैं। मजदूरों की आवश्यकता भी है लेकिन कोई बाहर गांव है, तो वापस मुंबई पहुंच नहीं पा रहा है। ट्रेन बंद होने की वजह से बसों में ज्यादा लोड आ रहा है। इस तरह सोशियल डिस्टेंसिंग भी नहीं हो पा रही है। हमारा तो राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से आग्रह है कि सेफ्टी नॉर्म्स के साथ ट्रेनों तथा यातायात संबंधी संसाधनों को वापस शुरू किया जाए।
श्री गाड़ोदिया ने बताया कि आउटस्टेंडिंग में धीरे-धीरे पेमेंट आ रहे हैं, जिससे थोड़ी दिक्कत हमें भी महसूस हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत तक कार्य करना संभव होता नजर आ रहा है। धीरे-धीरे हमारे सेल्समेन भी बाहर निकलने लगे हैं, जिससे बाहरी मंडियों से कार्य प्रारंभ होने लगा है।