आई इटालिया ब्राण्ड ने की आगामी सीजन की तैयारियां
By: Textile World |
Date: 2020-10-08 |
|
नये एजेण्ट्स एवं डीलर्स से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
मुम्बई/ महज थोड़े दिनों पहले भारतीय वस्त्र बजार में लॉञ्च किए गये सूटिंग शर्टिंग ब्राण्ड ''आई इटालिया” ने आगामी सीजन हेतु अनेक डवलपमेण्ट पेश किए हैं, जिसे सम्पूर्ण टेक्सटाइल मण्डियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कम्पनी के बिजनेस पार्टनर श्री संजय जायसवाल ने बताया कि हमारे द्वारा आगामी वैवाहिक सीजन तथा दीपावली को ध्यान में रखते हुए काफी डवलपमेण्ट्स किए गये हैं, जिसमें इम्र्पोटेड टीआर, जैकार्ड एवं ट्विड चैक्स डिजाइन्स में पीवी सूटिंग्स, पोलीकॉटन, शर्टिंग में डिजिटल प्रिण्ट फैब्रिक में काफी कलर्स एवं डिजाइन्स मार्केट में पेश किए जिन्हें बाहरी मण्डियों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, साथ ही फैब्रिक की क्वालिटी एवं फिनिश को देखते हुए काफी एजेण्ट्स एवं डीलर्स हमारे साथ जुड़ रहे हैं।
आगामी योजना पर चर्चा करते हुए श्री जायसवाल ने बताया कि आगामी वर्ष 2021 में हम एक कॉन्फ्रेस भी करने जा रहे हैं, जिसमें हमारे साथ जुड़े एजेण्ट एवं डीलर्स से यह चर्चा भी होगी कि इस महामारी के चलते हमें किस प्रकार अपने ब्राण्ड को आगे बढ़ाना है तथा इससे आगे और क्या-क्या नया डवलपमेण्ट्स किए जाएं, जिससे मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बने।
विदित रहे कि ''आइडिया एन्यू एक्सपोर्ट” एक एक्सपोर्ट कम्पनी है, जिसने डोमेस्टिक मार्केट में अपनी अहम् उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपने ब्राण्ड आई इटालिया की लॉञ्चिंग की है। कम्पनी के फाउण्डर श्री अभय मिश्रा एवं श्री संजय जायसवाल बिजनेस पार्टनर तथा सिद्धि विनायक एक्सपोर्ट पार्टनर हैं।